पुलिस को थप्पड़ मारने वाली जज को किया निलंबित

उत्तराखंड: देहरादून में 12 सितम्बर को महिला जज द्वारा पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारे जाने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की अपर जिला न्यायाधीश जया पाठक को निलंबित कर दिया है, और उन्हें लखनऊ जिला न्यायालय से संबद्ध कर दिया है.   बता दे महिला जज 12 सितंबर को अपने बेटे के विवाद के सिलसिले में प्रेमनगर थाने पहुंची थीं. जो देहरादून के एक प्राइवेट संस्थान में पढ़ाई कर रहा है. उसका अपने कॉलेज के साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके लिए महिला जज दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी के लिए जबरदस्ती कर रही थी. पुलिस की मानें तो बिना बात को समझे जज ने थाने पहुंचकर पहले तो जमकर हंगामा किया और उसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर गाली गलोच करने लगी. 

जया पाठक पर सरकारी कर्मचारी से मारपीट,सरकारी कार्य में बाधा डालने, गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. महिला जज ने पुलिस कांस्टेबल को मारा थप्पड़ BHU की छात्रा ने सर मुड़वाकर किया प्रदर्शन

शिक्षक बना भक्षक

 

Related News