गर्मी में ब्लड प्रेशर की परेशानी है तो जरूर खाएं ये फल

हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप की समस्या आजकल तकरीबन हर दूसरे घर में पाई जाती है. उसमे भी ये गर्मी के कारवाँ आपको ये परेशानी होनी आम बात है. गर्मियों के मौसम इस बीमारी से परेशान लोगों को अपना ख़ास ख़्याल रखना चाहिए. आपकी सेहत को कोई नुकसान हो इसके लिए आपको जरुरी है कि किस तरह के फल खाने चाहिए. आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए आज जानते हैं गर्मियों में मिलने वाले कौन से फल हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से निपटने में मदद कर सकते हैं. 

1. कीवी  कीवी में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक, रोज़ाना 3 कीवी खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. 

2. तरबूज़  तरबूज़ में पानी और पोटैशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है. पोटैशियम रक्तचाप को नियंत्रित रखने में बॉडी की मदद करता है. 

3. आम  आम हर किसी को पसंद होता है और गर्मियों में इसे खाए बिना कोई नहीं रह सकता. आम हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने आपकी हेल्प करेगा. 

4. स्ट्रॉबेरी  स्ट्रॉबेरी में ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड और पोटैशियम पाया जाता है. ये उच्च रक्तचाप को कंट्रोल करने में सहायक है. 

5. केला  केले में भी पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए रोज़ाना एक केला खाने से भी बीपी कंट्रोल में रहेगा. 

6. संतरा  विटामिन सी और फ़ाइबर से युक्त संतरा भी उच्च रक्तचाप को कम करने में सहायक है. 

7. अनार  एक रिसर्च के मुताबिक़, रोज़ाना एक कप अनार का जूस पीने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या दूर रहती है.

गर्दन की अकड़न से राहत देते हैं ये टिप्स, झट से होगा दर्द दूर

कभी नहीं किया होगा White Tea का सेवन, जानिए क्या हैं इसके फायदे

बार-बार होती है उल्टियां तो घरेलु तरीकों से पाएं निजात

Related News