FIFA वर्ल्ड कप में पहुंची ऐसी फैन, कपड़े देखकर भड़के इस्लामिक मुल्क 'कतर' के लोग

दोहा: इस्लामी मुल्क कतर में FIFA वर्ल्ड कप चल रहा है। फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीमों को सपोर्ट करने के लिए अलग-अलग देश के प्रशंसक भी कतर पहुंच चुके हैं। इनमें से एक महिला फैन को लोग ‘वर्ल्ड कप का सबसे हॉट फैन’ बता रहे हैं। अब इस महिला फैन ने कतर में एक ऐसी हरकत कर दी है कि वहां के लोगों में आक्रोश हैं। यहां तक कि उन पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला फैन का नाम इवाना नॉल है। वह क्रोएशिया की हैं और इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। सबसे पहले तो वह क्रोएशिया और मोरक्को के बीच हुए विश्व कप मैच में नज़र आईं थीं। वह लाल और सफेद रंग की चेकबोर्ड ड्रेस पहने हुए अपनी टीम को सपोर्ट कर रही थीं। 30 वर्षीय इवाना को पहले ही चेतावनी दे दी गई थी कि वह कतर में केवल कंजरवेटिव आउटफिट ही पहने। इवाना ने क्रोएशिया को चियर करते हुए इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट किए थे। उन्होंने क्रोएशिया और मोरक्को के मुकाबले के पहले स्टेडियम के बाहर से तस्वीरें शेयर की थी। खास बात यह भी है कि उन्होंने तस्वीरें साझा करते हिए फीफा को भी टैग किया था।

 

 

इवाना ने मुकाबले के बाद स्टेडियम के भीतर के दो फोटोज शेयर किए। बता दें कि क्रोएशिया और मोरक्को का मुकाबला ड्रा हो गया था। इस पर उन्होंने लिखा कि, हम लोगों ने आज बेस्ट नहीं खेला। मगर, ये केवल एक वार्म अप था। इसके बाद इवाना ने एक और पोस्ट किया है। इसमें वह एक तलाब के पास जी-स्ट्रिंग स्विमिंग सूट में वीडियो शूट करवाती नज़र आईं। इस पोस्ट को देखकर लोग भड़क गए। एक यूजर ने लिखा कि, इस देश और हमारे धर्म का सम्मान करो। दूसरे यूज़र ने लिखा कि, शर्म करो, दूसरे के कल्चर की इज्जत करो। तीसरे ने लिखा- प्लीज दूसरे देशों के धर्म और कस्टम का सम्मान करो।

विश्व कप मैच से पहले दोहा में लग गई भीषण आग, दर्शकों को मच गया कोहराम

FIFA 2022 के दूसरे मैच में सऊदी अरब उलटफेर करने में हुआ नाकामयाब

नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम बनी फ़्रांस

 

Related News