सूडान में नील नदी में स्कूली बच्चों से भरी नाव डूबी, 22 बच्‍चों की मौत

खारतूम। बुधवार को सूडान में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव नील नदी में डूब गई। इस हादसे में 22 बच्चों की मौत हो गयी है। 

Video: बुजुर्ग दम्पति ने ऐसा काम कर उड़ाए सबके होश

सूडान की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक हादसे के वक्त ये बच्चे स्कूल जा रहे थे। लेकिन अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव डूब गयी। इस हादसे में 22 बच्चों समेत एक महिला की भी मौत हो गयी है। यह घटना सूडान की राजधानी खार्तूम से करीब 750 किलामीटर दूर घटित हुई है। दरअसल ये बच्चे सूडान के एक द्वीप पे रहते है और इस द्वीप से मुख्य इलाके तक सिर्फ नाव से ही पंहुचा जा सकता है। 

ट्रंप के अमेरिकी मीडिया को झूठा कहने वाले बयान पर अखबारों का पलटवार

परन्तु बुधवार सुबह जब ये बच्चे नाव से स्कूल जा रहे थे तो अचानक तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश होने लगी। इस बारिश की वजह से नाव का इंजन फेल हो गया और अत्यधिक तेज हवाओं की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव डूब गयी। इस नाव में 40 से ज्यादा बच्चे सवार थे। बचाव दल बाकी शवों को निकालने का प्रयास कर रही है। 

ख़बरें और भी 

बारिश के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन

काबुल में आतंकी हमला, 48 लोगों की मौत

पाकिस्तान: विस्फोट के बाद खदान की तलाश समाप्त, सभी श्रमिकों समेत 15 मृत

Related News