बोधगया में मिले दो बमों अब तक है ज़िंदा

बोधगया : बिहार के बोधगया से शुक्रवार को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था. जिसकी जाँच की चल रही है  वहीं शनिवार शाम को एनआईए की 2 सदस्यों की टीम दिल्ली से रवाना हो कर बिहार के बोधगया पहुंची है और वहां पर पहुंच कर उन्होंने प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी है  उधर सूत्रों का कहना है कि एनआईए के अन्य अधिकारी रविवार को बोधगय आगे.

वहीं इस मामले में की जांच कर रहे मगध जोन के आईजी नैयर हसनैन खान जब शनिवार की दोपहर बोधगया पहुंचे थे.उन्होंने मीडिया को बताया कि इस बम प्लान में चीन का हाथ हो सकता है जिसकी जांच हमारी टीम कर रहे है 

 मंदिर परिसर से बम मिले हुए 24 घंटे हो गए है उसके बाद भी इन दो बमों को अभी तक निष्क्रिय नहीं किया जा सका है ओर अब झारखंड से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के स्पेशल टीम को बुलाया गया है .वहीं इस टीम के लोगों ने का कहा कि बम की जांच करने के बाद ही पता लग पाएगा.बम को निष्क्रिय किया जा सकता है कि नहीं.

वहीं दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियां शनिवार को मंदिर परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालती रहीं  जिसके जरिए पता लग सके की इस ये बम प्लान किसका था और इस प्लान में कौन -कौन शामिल है 

आखिर क्यों मदरसों की इतनी फ़िक्र है योगी को ?

एमपी नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस फिफ्टी -फिफ्टी

ट्रैन हादसा : बे-पटरी हुई गोंडवाना एक्सप्रेस

 

Related News