हर सिंगल व्यक्ति की यही है कहानी

आज के ज़माने सिंगल कौन है ? ये सवाल तो आप भी मन में लाते होंगे तो यही सोचते होंगे कि हर कोई कहीं न कहीं लगा हुआ है. जिसे देखो अपने अपने पार्टनर के साथ व्यस्त हैं और खुश भी है. ऐसे में जो सिंगल रह जाता है  वो दूसरों को देख देखकर ही दुखी होता है कि काश उसके पास भी कोई होता है जो उसका ख्याल रखता. अकेले रहो और हर जगह हमे कपल देखने को मिले तो हमारे मन में यही आता है कि हारी gf या bf होता तो अच्छा होता.

लेकिन जो कमिटेड रहते हैं उनसे पूछिए दर्द क्या होता है और कैसा होता है. जी हाँ, जो कपल हैं वो कहीं ना कहीं इसी गम में है कि किसी को देख नहीं सकते, कहीं जा नहीं सकते, किसी और से बात नहीं कर सकते. बस यही सब चलता है और यही दुःख भी है. तो क्या होता है ,ये सब देखकर आप भी खुश ही जाते हैं कि हम अकेले ही अच्छे हैं और हम ऐसे ही खुश भी है.

तो इसी सिलसिले में हम आपको बता देते हैं ये फनी वीडियो जो हर सिंगल व्यक्ति की कहानी है और उसके जीवन का गम है. लेकिन कहीं ना कहीं वो खुश भी है अपने अकेलेपन से. तो चलिए देखते हैं Elvish Yadav का ये वीडियो जिसे हम दिखाने जा रहे हैं.

आज के ज़माने में अब भी हैं ऐसे मजदूर

मरे हुए राजाओं का डूबा हुआ महल

मैकेनिकल ब्रांच वाले कुछ ऐसे लेते हैं लड़कियों की रैगिंग, उसके बाद...

Related News