ऑटो एक्सपो 2018 से जुड़ी खास जानकारी

नई दिल्ली : एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो 2018 शुक्रवार से नोएडा में शुरू हो चुका है, ऐसे में अगर आप वीकएंड पर ऑटो एक्सपो घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको टिकट के लिए पैसे थोड़े ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे, जानिए ऑटो एक्सपो जाने का तरीका, टिकट आदि के बारे में पूरी जानकारी .

ऑटो एक्सपो 2018 - वाहनों के लिए 9 से 14 फरवरी 2018 तक बिजनेस टाइम - सुबह 10 बजे (फरवरी 9, 12, 13) - टिकट कीमत: 750 रुपये जनरल पब्लिक टाइम - दिन में 1 बजे (9 फरवरी - 350 रुपये), 10-11 फरवरी: 475 रुपये, 12-13 फरवरी: 350 और 14 फरवरी: 450 रुपये टिकट्स बुक माय शो के अलावा ऑटो एक्सपो की वेबसाइट और एप दोनों जगह से बुक करा सकते हैं.

 ऑटो एक्सपो तक पहुंचने के रूट - धौला कुआं से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा: 7 किमी (15 मिनट) धौला कुआं से डीएनडी फ्लाईवे: 16 किमी (20 मिनट) डीएनडी फ्लाईवे टू इंडिया एक्सपो मार्ट: 25 किमी (25 मिनट) ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन से इंडिया एक्सपो मार्ट तक: पहली बस सेवा 9.00 बजे शुरू होगी और अंतिम बस 7.00 बजे प्रस्थान होगी 9 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में लॉन्च हुए नए वाहनों से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक कई तमाम गाड़ियां देखने को मिलेंगी,एक्सपो मार्ट की ओर से इस बार शो में 70 हजार से एक लाख लोग प्रतिदिन आने और 40 हजार वाहन हर रोज आने की संभावना जताई गई है, यातायात विभाग ने इसे नियंत्रित करने के लिए रूट प्लान तैयार कर दिया है, यहां आने वाले लोगों के लिए दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था दी गई है.

ऑफ रोड लवर्स के लिए पेश है महिंद्रा की नई थार

भारतीय सड़कों पर धूम मचाएगी महिंद्रा की ये दमदार इलेक्ट्रिक कार

ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला

 

Related News