ढाई साल से इस बंद टीवी शो के स्टार्स को नहीं मिली पेमेंट, अब किया खुलासा

टीवी इंडस्ट्री में अपनी अदाओं से सभी का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने हाल ही में एक चौकाने वाला खुलासा किया है। जी दरअसल टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों स्टार्स को उनके पैसे ना देने की कई खबरें आ रहीं हैं। अब ऐसी ही खबर आई है जो सोनारिका भदौरिया से जुडी है। जी दरअसल ढाई साल इंतजार करने के बाद सोनारिका भदौरिया ने अपने एक शो की पेमेंट ना मिलने का खुलासा किया है। टीवी शो 'दास्तान-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली' में काम कर चुकी सोनारिका भदौरिया ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया है कि, 'शो के शुरू होकर खत्म होने के ढाई साल बाद भी प्रोडक्शन हाउस ने उनकी फीस अभी तक नहीं दी है। यह सीरियल अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ और महज तीन महीनों में खत्म हो गया था।'

वहीँ दूसरी तरफ शो से जुड़े एक्टर्स का कहना है कि उन्हें इसके पैसे मिलने चाहिए क्योंकि एक्टर्स ने शो पर तकरीबन छह महीनों तक काम किया था। आपको हम यह भी बता दें कि सोनारिका भदौरिया ने दास्तान-ए-मोहब्बत में अनारकली का रोल निभाया था। ऐसे में हाल ही में उन्होंने कहा कि, 'उन्होंने मुझे 80 लाख रुपये देने हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक मुझे 7-8 लाख रुपये ही दिए हैं। मैंने इसके लिए कानून की मदद ली है और मैं उम्मीद कर रही हूं जो मेरा है, मुझे मिलेगा।'

वैसे सोनारिका भदौरिया के अलावा शो के अन्य एक्टर्स जैसे शाहबाज खान, गुरदीप पुंज, तसनीम शेख और आनंद गोराडिया भी अपने पैसों का इंतजार कर रहे हैं। मिली जानकारी के तहत शाहबाज, गुरदीप और तसनीम के लगभग 10 लाख रुपये और आनंद के 5 से 6 लाख रुपये अटके हुए हैं। एक्टर्स का कहना है वह शो के प्रोड्यूसर अनिरुद्ध पाठक को कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई भी फोन नहीं उठाता। इसी के चलते सभी ने CINTAA से मामले की शिकायत की है। वहीँ दूसरी तरफ अकबर का किरदार निभाने वाले शाहबाज खान का कहना है कि, 'हमने शो के लॉन्च होने से काफी वक्त पहले शूटिंग शुरू कर दी थी। यह हमारी मेहनत की कमाई है और हमें मिलनी चाहिए। हम जितनी बार प्रोड्यूसर से बात करने की कोशिश करते हैं, वह जवाब नहीं देता। हम सभी मुश्किल के समय से गुजर रहे हैं। कुछ के पास महामारी के इस समय में काम भी नहीं है। मुझे निजी तौर पर लगता है कि एक्टर्स का ऐसा शोषण रुकना चाहिए।'

राहुल संग ब्रेकफास्ट के बाद अब सोनिया के साथ डिनर करेंगे विपक्षी नेता, मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

तालिबान ने कंधार जेल तोड़कर रिहा किए सभी कैदी, वायरल हो रहा वीडियो

MP: ओलंपियन विवेक सागर को CM शिवराज ने बनाया DSP, परिवार को दिया जाएगा मकान

Related News