चीनी प्रोडक्ट के बॉयकाट पर बोले वांगचुक, बाल गंगाधर तिलक की सोच का किया समर्थन

मैगसेसे पुरस्कार विजेता और थ्री इडियट फिल्म के असल हीरो सोनम वांगचुक ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा है कि 1962 से अब तक चीन ने लद्दाख में कई चरागाह कब्जा लिए हैं. अब चीन की ज्यादतियों को दुनिया के साथ लद्दाख में भी रोकने का वक्त है. ‘चीन को सेना देगी बुलेट से, जनता देगी वॉलेट से जवाब’ अभियान के तहत सोनम ने लद्दाख की सिंधु नदी किनारे रिकॉर्ड किए गए दूसरे वीडियो को रविवार शाम जारी किया है.

बता दें की यू ट्यूब पर अपलोड सोनम के पहले वीडियो को तीन दिन में 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस भी तेज हो गई है. और दूसरे वीडियो में सोनम ने कहा है की, चीन निर्मित सामान का विरोध चीन की जनता का विरोध नहीं है. असल में यह अत्याचार का विरोध है. सोनम ने बाल गंगाधर तिलक के 1905 के स्वदेशी आंदोलन का हवाला देकर कहा कि वर्तमान हालात में बटुए के आंदोलन में हर नागरिक एक सिपाही है. जीवन में यदि कुछ गैर जरूरी वस्तुओं का उपभोग रोकना भी पड़े तो लोगाें को इसके लिए आगे आना चाहिए.

दरअसल, इससे पहले लेह जिले में सिंधु नदी के किनारे बनाए गए वीडियो को सोनम वांगचुक ने गुरुवार की शाम यू-ट्यूब पर शेयर किया था. सोनम ने चीनी सॉफ्टवेयर को एक सप्ताह और हार्डवेयर को एक वर्ष में इस्तेमाल से बाहर करने की अपील की.

भारतीय दवा को खतरनाक बताना WHO को पड़ा भारी, वैज्ञानिकों ने कहा-नहीं चाहिए आपका सुझाव

ACCC फोर्स EB गेम्स को फॉलआउट 76 ने रिफंड के लिए जारी की सूचना

दुनियाभर में कोरोना से मचा कोहराम, इन शहरों के बदतर हुए हाल

 

 

Related News