इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?

(A) झाँसी (B) सीकरी (C) चित्तौड़गढ़ (D) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था ?

(A) अफगान (B) अरब (C) मंगोल (D) तुर्क

राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?

(A) दन्तिदुर्ग (B) गोविन्द (C) इंद्र (D) अमोघवर्ष

विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण किसने किया था ?

(A) चालुक्य (B) सातवाहन (C) वाकाटक (D) पल्ल्व

पल्ल्वों के एकाश्मीय रथ मिलने का स्थान है ?

(A) पुरी (B) आगरा (C) कांचीपुरम (D) महाबलिपुरम

होयसल की राजधानी का नाम क्या है ?

(A) वारंगल (B) कृष्णागिरि (C) द्वारसमुद्र (D) देवगिरि

चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया ?

(A) जैन धर्म (B) वैष्णव धर्म (C) शैव धर्म (D) बौद्ध धर्म

निम्नलिखित में से किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी ?

(A) चोल (B) पल्ल्व (C) चेर (D) पांड्य

पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण कराया था ?

(A) चोल ने (B) कदम्ब ने (C) राष्ट्रकूट ने (D) चेर ने

चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति प्रायः ?

(A) अष्टभुज है (B) द्विभुज है (C) चतुर्भुज है (D) षट्भुज है

ये भी पढ़ें-

IIT मद्रास में नौकरी का शानदार अवसर जल्द करें आवेदन

सभी को मिले समान शिक्षा इसके लिए तैयारियां शुरू

जानिए, क्या कहता है 22 नवम्बर का इतिहास

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News