इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

निम्न में से किस राजवंश के अन्तगर्त विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ ?

(A) इल्बरी (B) लोदी (C) तुगलक (D) खिल्जी

जवाबित थे ?

(A) राज्य कानून (B) कृषि संबंधित कानून (C) हिन्दुओं से संबंधित मामले (D) इनमें से कोई नहीं

किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है ?

(A) अमीर खुसरो (B) जियाउद्दीन बरनी (C) इब्नबतूता (D) फरिश्ता

रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?

(A) इल्तुतमिश की (B) मालिक काफूर (C) नासिरुद्दीन की (D) बलबन की

किसके शासन काल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?

(A) फिरोज तुगलक (B) बलबन (C) अलाउद्दीन खिलजी (D) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी ने (B) जलालुद्दीन खल्जी ने (C) कुतुबुद्दीन ऐबक ने (D) इनमें से कोई नहीं

हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति क्या थी ?

(A) उचित समतावादी (B) जाति आधारित (C) वर्ण आधारित (D) इनमें से कोई नहीं

सिंधु सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम क्या है ?

(A) सिंधु घाटी सभ्यता (B) हड़प्पा सभ्यता (C) सिंधु सभ्यता (D) इनमें से कोई नहीं

सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार पाया गया है ?

(A) हड़प्पा में (B) कालीबंगा में (C) मोहनजोदड़ों में (D) लोथल में

सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है ?

(A) आद्य शिव (B) आद्य इन्द्र (C) आद्य विष्णु (D) आद्य ब्रह्मा

यें भी पढ़ें-

CBSE ने दिया विद्यार्थियों को बड़ा तोहफा

द्वितीय सेमेस्टर तक एटीकेटी वाले छात्रों को देना होगी प्रथम वर्ष की परीक्षा

शीघ्र करे आवेदन, इलाहबाद high court में नौकरी का शानदार अवसर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News