डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सोफिया केनिन सातवें स्थान पर पहुंची, बनीं अमेरिका की नंबर एक खिलाड़ी

महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई ओपन की विजेता अमेरिका की सोफिया केनिन ने सात स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें पायदान पर आ गई है. इसके साथ ही वह दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को पछाड़कर अमेरिका की नंबर एक खिलाड़ी बन गईं हैं. सेरेना विलियम्स नौवें पायदान पर बनी हुई हैं. पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची केनिन ने दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन गारबाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया दिया था.

मैदान पर सुपरमैन बने संजू सैमसंग, हवा में छलांग लगाकर लोगों को किया हैरान

मुगुरुजा की रैंकिग में 16 स्थान का सुधार हुआ है जो अब 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं. सेमीफाइनल में केनिन से हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी शीर्ष पर बनीं हुई हैं.

न्यूजीलैंड का एक ऐसा मैदान जंहा लोग भूल जाते है क्रिकेट देखना

जबकि गैरवरीय मुगुरुजा के हाथों शिकस्त झेलने वाली सिमोना हालेप एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं. चेक गणराज्य की कैरोलीना पिलस्कोवा दूसरे से तीसरे स्थान पर, जबकि जापान की नाओमी ओसाका रैंकिंग में चौथे से 10 वें स्थान पर खिसक गई हैं.

थिएम को करारी मात, आठवीं बार बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन

Tokyo Olympic: क्रिकेट के पूर्व कप्तान गांगुली, ओलिंपिक 2020 के लिए निभा सकते अहम् भूमिका

ISL 6 में जमशेदपुर को हरा ATK ने हासिल की शानदार जीत

Related News