यौन उत्पीड़न की शिकायत करने के लिए पेश किया जा रहा है यह एप

भारत में महिलाएं यौन दुर्व्यवहार की शिकायत अब एक एप के जरिए आसानी से कर सकती है । वही  इसके लिए उन्हें अब थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ सकता है । इस एप के तहत महिलाएं कानूनी सहायता ले सकेंगी और साथ ही उन्हें मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी। इस एप के तहत महिलाएं उन मुद्दों की रिपोर्टिंग भी क सकेंगी जिनकी रिपोर्टिंग आपतौर पर नहीं हो पाती है।   अगले सप्ताह लॉन्च होगा एप इस एप का नाम स्पैशबोर्ड (Smashboard) है जो कि पूरी तरह से प्राइवेट और इंक्रिप्टेट हो सकता है । इस एप के जरिए यौन पीड़ित महिलाएं फोटो, स्क्रीनशॉट, कोई डॉक्यूमेंट, वीडियो और ऑडियो सबूत के तौर पर सेव कर सकेंगी। इसकी जानकारी इस एप के को-फाउंडर नूपूर तिवारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी जा सकती है । इस एप के जरिए पीड़ितों को मेडिकल के साथ-साथ कानूनी मदद मिलेगी। तिवारी के मुताबिक स्मैशबोर्ड एप यूजर की लोकेशन को ट्रैक नहीं कर सकता है । साथ ही डाटा के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।

महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देशों की सूची में भारत सबसे ऊपर थॉमसन रॉयटर 2018 के सर्वे के मुताबिक महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट में भारत सबसे ऊपर है। इसके अलावा भारत सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 में महज 90 दिनों में रेप की 32,500 शिकायतें दर्ज की गई हैं। भारत में धीमी कानूनी प्रक्रिया के कारण भी कई केस दर्स ही नहीं होते है । इसके साथ ही शिकायत करने वाली महिलाओं पर हमले भी होते हैं। ये बातें मानवाधिकार के लिए काम करने वाले एक सदस्य ने कही।

Samsung Galaxy S20 स्मार्टफोन की जा​नकारी हुई लीक, जानिए क्या है फीचर

TikTok को टक्कर देने आ रहा है फेसबुक का Lasso एप, जानिये पूरी डिटेल

वोडाफोन लेकर आया है नया प्रीपेड प्लान, 180 दिनों तक रोज मिलेगा 1.5GB डाटा

Related News