Skoda ने लूट ली महफ़िल, पेट्रोल-डीजल वर्जन में लॉन्च हुई Superb Sportline

शानदार कार निर्माता कंपनी Skoda  ने सुपर्ब स्पोर्टलाइन कार को भारत में लॉन्च किया है. बता दें कि इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन्स दोनों में ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इस कार में ब्लैक्ड आउट ग्रिल, विंग मिरर हाउसिंग्स, रियर बंपर इंसर्ट और बूटलिड स्पॉयलर, 17 इंच एलॉय व्हील्स के साथ ड्यूल टोन ब्लैक-क्रोम फिनिश्ड और रॉकर पैनल पर स्पोर्टलाइन बैजिंग शामिल है. बता दें कि स्कोडा की इस कार में 1.8 लीटर 4-सिलेंडर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। जोकि 180bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 

TVS Jupiter Grande बनाम Honda Activa 5G : जानिए कौन हैं बेस्ट ?

इस गाड़ी को कंपनी ने 7-स्पीड ट्विन क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. अब बात करें इस धमाकेदार गाड़ी के कीमत के तो आपको जानकारी के लिए बता दने कि कंपनी द्वारा अपनी इस दमदार गाड़ी के कीमत भारतीय बाजार में 30 लाख के आस-पास हैं. इसका पेट्रोल पावर्ड वर्जन आपको 28.99 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर इसका डीजल पावर्ड मॉडल आपको 31.49 लाख रुपए में पड़ेगा. 

पाकिस्तान में ऑटो ड्राइवर के खाते में हुआ 300 करोड़ का लेनदेन

बात करें इसके अन्य फीचर की तो इसमें अडेप्टिव हैडलैंप्स और ABS को पार्कट्रॉनिक ऑटोमैटिक पार्किंग सिस्टम, हिल होल्ड, ESP और एयरबैग्स आदि आपको देखने को मिलेंगे. वहीं अगर इस गाड़ी की डिजाइन की बात के जाए तो इस कार में सिल गार्ड्स, एक 3 स्पोक स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील और एल्यूमीनियम पेडल्स आदि मौजूद हैं. 

 

यह भी पढ़ें...

यामाहा ने पेश की दमदार एमटी-15, बेहतर कीमत के साथ बेहतर फीचर्स

बजाज की सबसे सस्ती Pulsar NS 125 लॉन्च, यह है खासियत ?

फेस्टिव सीजन : कई कंपनियों की शानदार गाड़ियों पर मिल रही है 25 हजार रु तक की भारी छूट

Related News