जेनेवा मोटर शो में पेश होगी कामिक, जानिए फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

चेक गणराज्य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्कोडा जेनेवा मोटर शो में अपनी शानदार एसयूवी Kamiq को पेश करने जा रही है. बताया जा रहा है कि यह एक 5 सीटर एसयूवी है और कामिक की स्टायलिंग काफी हद तक स्कोडा के विजन एक्स कॉन्सेप्ट से ही प्रेरित बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि नई स्कोडा कामिक को सबसे पहले यूरोपिय बाजार में कंपनी पेश करेगी. जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कोडा निकट भविष्य में अपनी कामिक को भारतीय बाजार में भी पेश कर देगी. लेकिन इसे लेकर फ़िलहाल कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. 

स्कोडा के एसयूवी रेंज की ये सबसे छोटी और एंट्री लेवल एसयूवी होने वाली है. अगर कारोक और काडिआक की तुलना की जाए तो यह एसयूवी उनके मुकाबले छोटी और कम कीमत रेंज में पेश होगी. दूसरी ओर जल्द ही कारोक को कंपनी भारतीय बाजार में उतारने वाली है. खबर है कि कंपनी द्वारा नई स्कोडा कामिक को कंपनी पेट्रोल हाइब्रिड और सीएनजी फॉरमेट में पेश करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज 4 सिलेंडर युक्त इंजन देने वाली है ​जो कि एसयूवी को 131 बीएचपी की पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है. 

गूगल करेगी अब एक और कारनामा, Android Q के लिए आएगा फेस आईडी फीचर

बस एक क्लिक और 80 फीसदी डिस्काउंट के साथ आप बन जाएंगे ब्रांडेड घड़ी के मालिक

दुनिया में यहां शुरू हुआ सबसे पहले 5G नेटवर्क, स्पीड जानकार पूरी दुनिया हो रही है दीवानी

सैमसंग की सेल जमकर मचा रही हंगामा, मिल रहा 19,000 रुपये का छप्पड़फाड़ डिस्काउंट

Related News