तालिबान का आतंक जारी, अब अफ़ग़ानिस्तान के गुरूद्वारे से हटाया गया पवित्र ध्वज 'निशान साहिब'

नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिया प्रांत के चमकानी इलाके में गुरुद्वारा थला साहिब (Gurdwara Thala Sahib in Chamkani) की छत पर एक सिख धार्मिक ध्वज को जताए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है. बता दें कि प्रांत में हाल के दिनों में आतंकवादियों और अफगान सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष चरम पर है. रिपोर्टों के मुताबिक, थाला साहिब गुरुद्वारा से सिखों के धार्मिक ध्वज ‘निशान साहब’ (Nishan Sahib) को हटा दिया गया था, जो एक पवित्र स्थान है. 

बता दें कि थाला साहिब पूरी दुनिया में सिखों और गुरु नानक देव के अनुयायियों के लिए भावनात्मक लगाव रखता है. ऐसा माना जाता है कि गुरु नानक देव ने इस जगह का दौरा किया था. सरकारी सूत्रों ने मीडिया को बताया है कि, 'हम इस कृत्य की निंदा करते हैं और भारत के दृढ़ विश्वास को दोहराते हैं कि अफगानिस्तान का भविष्य ऐसा होना चाहिए, जहां अल्पसंख्यकों और महिलाओं समेत अफगान समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा हो.'

दरअसल, आतंकी संगठन तालिबान की वापसी की स्थिति में अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के भविष्य को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं. हालांकि तालिबान ने सिख के धार्मिक ध्वज के हटाने की खबरों को बेबुनियाद बताया है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया के तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि, 'सिख और हिंदू समुदाय सदियों से पख्तिया में रह रहे हैं. हम उनके अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध हैं और वे किसी भी अफगान के जैसे अपना सामान्य जीवन जी सकते हैं.'

आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे राकेट, हो सकती है बड़ी जवाबी कार्रवाई

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से मिले एस जयशंकर, इस मुद्दे पर हुई घनिष्ट चर्चा

दक्षिण कोरिया और अमेरिका प्योंगयांग से जुड़ाव के प्रयासों पर हुए सहमत

Related News