शोरूम कर्मचारी ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम

मध्यप्रदेश / इंदौर : रेडीमेड गारमेंट शोरूम के एक कर्मचारी ने बुधवार सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घंटे की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में मृतक ने अपने एटीएम का पासवर्ड लिख छोटे भाई को लैपटॉप दिलाने का कहा।

एरोड्रम पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के अशोक नगर निवासी 25 वर्षीय सूरज पिता साहेबराव पाटिल ने फांसी लगा ली। उसके पिता भारतीय कपास निगम में कर्मचारी हैं। वह तुकोगंज क्षेत्र के एक शोरूम में सर्विस करता था और घर की ही पहली मंजिल पर एक कमरे में रहता था।

सुसाइड नोट में खुदकुशी के लिए उसने खुद को जिम्मेदार बताया। उसी में एटीएम का पासवर्ड भी लिख परिजन से छोटे भाई कुणाल को उसके रुपयों से लैपटॉप दिलाने व बहन श्वेता को खूब पढ़ाने का कहा है। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

GF के लिए दी जान, कहा: 'जल्द भूत बनकर लौटूंगा'

पहले बेटियों को मारा, फिर खुद लगाई फांसी

Related News