भतीजी को बचाने भालू से भिड गई सविता

एक महिला भालू के हमले से अपनी भतीजी को बचाने के लिए ढाल बन गई. भालू ने उसके सिर और चेहरे को नोंचकर घायल कर दिया. उसके पति और बेटी ने भालू पर डंडे से वार कर उसे बचाया.

सरगुजा संभाग में भालुओं का आतंक छाया हुआ है. बलरामपुर जिले के ग्राम गिरवानी में सोमवार को देर रात एक भालू दरवाज़ा तोड़कर घर में घुस गया. परिवार के मुखिया घसिया ने बताया कि आहट सुनकर जब वह उठा, तो अचानक भालू ने उस पर हमला किया, जिससे बचकर वह लाठी-डंडा खोजने लगा. तब भालू खाट पर सो रही पत्नी सविता और उसकी भतीजी नेहा के पास गया. सविता बच्ची को बचाने के लिए उसे सीने से लगाकर औंधे मुंह पड़ी रही. भालू सविता के सिर को नोंचने लगा, इसके बाद भी वह बच्ची की ढाल बनी रही.

सविता की बेटी रानी और पति डंडा लेकर भालू पर टूट पड़े. भालू घर से बाहर चला गया तब परिवार ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. कुछ देर में भालू फिर घर में घुसा, जब कोई नहीं दिखा तो वह बाहर बंधी आधा दर्जन बकरियों को मार-मारकर खा गया. सुबह परिवार की मदद के लिए ग्रामीण आए तो उन्हें देखकर भालू भाग गया. सविता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कॉन्डम में छिपाकर कर रहा था ड्रग्स तस्करी

ट्रेन में लोअर बर्थ बुक करने पर उड़ेगी नींद

सृजन घोटाला : CBI ने दायर की पहली चार्जशीट

 

 

 

 

Related News