नए हफ्ते की शुरुआत में सेंसेक्स में तेजी

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में शुरुआत में तेजी का रुख देखने को मिला है, जबकि गत सप्ताह के अंतिम दिन बाजार में मन्दी का दौर था. बाजार में उतार- चढाव जारी है.

आज हफ्ते के पहले दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली. शुरूआती दौर में आज 11:51 बजे सेंसेक्स 159 अंकों की तेजी के साथ 29780 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 28अंकों की तेजी देखी गई. यह फ़िलहाल 9202पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी तेजी दिखी . बीएसई 159अंकों की तेजी के साथ 29780 पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 28अंकों की तेजी के साथ 9202 पर कारोबार कर रहा है .

यह भी देखें 

पैकेट बंद वस्तुओं पर आज से बड़े अक्षरों में छापना होंगी जरुरी जानकारी

बदले सम्बन्धों के कारण ईरान से तेल आयात में 20 फीसदी की कटौती

 

 

Related News