सेंसेक्स में 200 और निफ्टी में 60 अंकों के उछाल के साथ खुला बाजार

शेयर बाजार आज शुक्रवार को बढ़त के साथ खुला हुआ है और शुरुआती कारोबार में भी तेजी देखी जा रही है। वही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 115.85 अंकों की बढ़त के साथ 41,568.20 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 41,647.60 अंकों तक गया। इसके अलावा , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 55.1 अंक की बढ़त के साथ 12,271.00 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 12,272.55 अंकों तक गया। वही शुरुआती कारोबार की बात करें, तो सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर 158.82 अंकों की बढ़त के साथ 41,611.17 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 47.45 अंकों की बढ़त के साथ 12,263.35 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 37 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 12 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और एक कंपनी का शेयर बिना किसी परिवर्तन के कारोबार करता दिखा है ।

इन कंपनियों शेयरों में दिख रही तेजी शुरुआती कारोबार में आज शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से GAIL, COAL INDIA, INFRATEL, DR. REDDY'S LABORATORIES LIMITED और VEDANTA LIMITED के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दी गई ।

इन कंपनियों शेयरों में दिख रही गिरावट शुरुआती कारोबार में आज शु्क्रवार को निफ्टी 50 में मौजूद कंपनियों में से ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES LIMITED, INDUSIND BANK, ICICI BANK, HDFC और TITAN के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल भारतीय रुपया आज शुक्रवार को बिना किसी परिवर्तन के खुला है। रुपया आज एक डॉलर के मुकाबले 71.21 पर खुला है। गौरतलब है कि गुरुवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.21 पर ही बंद हुआ था। उधर क्रूड ऑयल WTI का भाव शुक्रवार सुबह 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 59.37 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल का भाव 0.32 फीसद की गिरावट के साथ 65.16 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुआ इजाफा, जानिए क्या है आज के रेट

हवाई यात्रा करने के लिए जबरदस्त ऑफर, महज 995 रुपए में टिकट दे रही विस्तार एयरलाइन

पेट्रोल-डीज़ल के दामों में फिर लगी आग, जानिए क्या है नए रेट

Related News