शेयर बाजार पर कोरोना की मार, 1700 अंक गिरा सेंसेक्स, निवेशकों ने गवाएं 8 लाख करोड़

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देशभर के कुछ शहरों में लॉकडाउन लगने के आसार दिखाई दे रहे थे, जिसके कारण बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के पश्चात् सेंसेक्स तकरीबन 1707 अंक मतलब 3.44 फीसदी टूट गया। इस गिरावट के पश्चात् सेंसेक्स 47,883.38 के लेवल पर क्लोज हुआ है। इसके अतिरिक्त निफ्टी इंडेक्स 524.05 अंक 3.53 फीसदी गिरकर 14,310.80 के लेवल पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार के चलते केवल एक दिन की गिरावट में निवेशकों को लगभग 8 लाख करोड़ रुपये कि हानि हो गई है। आज सबसे अधिक बिकवाली बैंकिग तथा फाइनेंशियल शेयर्स में देखने को मिली है। वही सेंसेक्स के टॉप 30 शेयर्स की बात करें तो आज केवल डॉ रेड्डी हरे निशान में बंद हुआ है। इसके अतिरिक्त सभी 29 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं। डॉ रेड्डी लगभग 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

इसके अतिरिक्त गिरावट वाले शेयर्स की सूचि में इंडसइंड बैंक सबसे आगे रहा है। इंडसइंड बैंक में तकरीबन 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसके अतिरिक्त बजाज फाइनेंस, SBI, ONGC, Titan, Axis Bank, Icici Bank, HDFC, ITC, Reliance, TCS, Infosys तथा टेक महिंद्रा सभी में बिकवाली देखने को मिली है।

IMF ने कहा- सही दिशा में भारतीय अर्थव्यवस्था, पूँजी बाजार को और करना होगा मजबूत

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने सुश्री कल्पना संपत को नए एमडी और सीईओ के रूप में किया नियुक्त

GS1 इंडिया ने एस स्वामीनाथन को मुख्य परिचालन अधिकारी किया नियुक्त

Related News