सेंसेक्स और निफ़्टी में रही तेज़ी

भारतीय बाज़ार में आज गुरुवार को सुबह सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में तेजी देखी गई थी . बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना रहकर उतार- चढ़ाव लगा रहता है. इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल रहता है, कि कब बाजार इस स्थिति से उभर पायेगा. वैश्विक कमजोरी का असर घरेलू बाज़ार पर दिखाई दे रहा है.

बता दें कि गुरुवार के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों प्रमुख सूचकांक में तेजी नजर आई. सुबह 10:22 बजे सेंसेक्स 133 अंकों की तेजी के साथ 33,352 के स्तर पर कारोबार कर रहाथा . वहीँ निफ़्टी में भी तेजी दिखाई दी. और वह 43 अंकों की तेजी के साथ 10346 पर कारोबार कर रहा था .जबकि दूसरी ओर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक भी 133 की तेजी के साथ 33,352 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था , वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक फ़िलहाल 43 अंकों की तेजी के साथ 10,346 के स्तर पर अपना कारोबार कर रहा था .

लेकिन गुरुवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 32 अंकों की तेज़ी के साथ 33250 पर बंद हुआ, जबकि निफ़्टी 05 अंकों की तेज़ी के साथ 10308 के स्तर पर बंद हुआ.इसी तरह BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक भी 32 की तेजी के साथ 33250 अंकों के स्तर पर बंद हुआ , वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक 05अंकों की तेजी के साथ 10,308 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी देखें

नोटबंदी पर जनता मोदी के साथ

एक युवा उद्यमी की सफलता की कहानी

 

Related News