भारत में बढ़ता सेडान कारों का कारवां

दिल्ली: फिएट इन दिनों अपनी एक नई सेडान पर काम रही है भारतीय कार बाजार में जल्द ही कई सेडान कार्स देखने को मिलेंगी, जिसमें जल्द ही लॉन्च होने वाली टोयोटा की यारिस भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार फिएट की इस कार का नाम क्रोनोस होगा. माना जा रहा है कि जल्द ही यह कार भारत समेत कई अन्य देशों में भी अपना जलवा बिखेरेगी. कंपनी के अधिकारी के अनुसार नई क्रोनोस फ़िएट लिनिया की जगह लेगी, इसे लिनिया से ज्यादा स्मार्ट और एडवांस्ड कार बनाया जायेगा, जानकारी के लिए बता दें कि फिएट क्रोनोस, एग्रो हैचबैक का सेडान अवतार है. भारत में सेडान कारों की लिस्ट अब बड़ी हो रही है, ग्राहकों के पास भी कई अच्छे ऑप्शन भी हैं, इस सेगमेंट में मौजूदा हुंडई वरना, मारुति सियाज, होंडा सिटी और जल्द लॉन्च होने वाली टोयोटा यारिस से होगा ऐसे में क्या नई क्रोनोस भारत में अपनी खास जगह बना पाएगी या नहीं इसका पता आने वाले कुछ समय में चल जायेगा.

जानिए और भी-- -बी-पिलर तक क्रोनोस सेडान और एग्रो हैचबैक का डिजायन एक जैसा है.  -बदलाव का सिलसिला बी-पिलर के बाद शुरू होता है. - क्रोनोस के पीछे वाले दरवाजे में बदलाव हुआ है -सेडान कार होने की वजह से इस में पीछे की तरफ बूट स्पेस यानी डिक्की दी गई है जो इसे एग्रो हैचबैक से अलग बनाती है -भारत में फिएट क्रोनोस को कब तक उतारा जायेगा फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई खबर नहीं मिली है लेकिन कायास -लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ सालों में कंपनी इसे भारतीय बाजार में उतार सकती है 

 

इस बाइक की कीमत पर आ जाएंगी मारूति की सैकड़ों कारें, देखें वीडियो

जानिए रिएजु स्ट्राडा 125 के बारें में

हुआ यामाहा निकेन की कीमतों का ख़ुलासा

 

Related News