ऐसे मिलेंगे बिंग से सर्च करने पर रिवॉर्ड !

इंटरनेट पर प्रतिस्पर्धा के चलते कभी टेलिकॉम कंपनी प्रतिस्पर्धा करती है, तो कभी गैजेट निर्माता कंपनी के द्वारा अपने प्रतिद्वंदी से प्रतिस्पर्धा चलती रहती है. इसी के चलते  माइक्रोसॉफ्ट यूजर को इंटरनेट सर्च करने के लिये  रिवार्ड  देगी. यह रिवार्ड सर्च इंजन के माध्यम से शॉपिंग करने पर यूजर को पॉइंट दिए जायेगे.

एक रिपोर्ट की माने तो " इस स्किम के चलते माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिग और ऑनलाइन स्टोर का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले यूजर को लुभाने के लिये है. स्किम के अंतर्गत पॉइंट्स को रिडीम करने के दो लेवल है.

पहले लेवल की माने तो 10 वेब सर्च पर एक सदस्य के खाते में पॉइंट्स मिलेंगे दूसरे लेवल वाले सदस्यों को हर दिन 50 सर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट्स दिये जायेगे. प्रत्येक यूजर को हर दिन अधिकतम 30 पॉइंट्स मिलेंगे जबकि माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा यूजर को 60 पॉइंट दिये जायेगे. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

जियो ने पीछे छोड़ा फेसबुक को भी !

फेस स्वैप को ऐसे करे यूज़ !

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया फेस स्वाइप एप्लीकेशन!

बिना नंबर के भी चला सकते है आप Whatsapp, जाने कैसे

 

Related News