बैडमिंटन : न्यूजीलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सौरभ- प्रणय .

नई दिल्ली- न्यूज़ीलैंड ओपन बैडमिंटन टुर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सौरभ वर्मा और एच. एस प्रणय ने जगह बनाली है. जबकि सिरिल वर्मा और पी कश्यप बाहर हो गए हैं.

जहा प्रणय ने हांगकांग के वेई-नान को सीधे सेट में 21-18,21-19 से मैच छीन लिया. अब फाइनल में उनका मुकाबला चीनी ताइपे खिलाड़ी लीन यू सेन से होना है. प्रणय इस टूर्नामेंट में चौथी वरियता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है.

एक दूसरे मकाबले में सौरभ वर्मा ने परूपल्ली कश्यप को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. यह मुकाबला तो भारत बनाम भारत का था क्यो की सौरभ और कश्यप दोनो ही भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी है..

सौरभ ने कश्यप को 21-18, 13-21, 21-16 से मात दी गौरतलब हो कि दूसरे राउंड में सौरभ ने इंडोनेशिया के हेनरिको खो विबोवो को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से हराया था. तो प्रणय ने इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को 23-21, 21-18 से मात दी थी .

 

नितिन गडकरी ने कहा, देश के 100 पूल ढह सकते है कभी भी, तुरंत दे ध्यान

BMW ने शानदार लुक के साथ भारत में लाॅन्च की अपनी 320d Edition Sport कार

राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कारों की हुई घोषणा ,जानिए किसे मिला खेल रत्न

राजीव गांधी खेल रत्न से चुकी मितली राज ,जानिए क्या है वजह

प्रो कबड्डी लीग-5 : गुजरात फॉर्चुनजॉइंट्स के डिफेंडर फ़जल अत्राचली ने किया 100 का आंकड़ा पार

 

Related News