स्किन की सभी समस्याओ को दूर करता है चन्दन

बारिश के मौसम में अक्सर स्किन से सम्बंधित बहुत सारी परेशानिया हो जाती है.इस मौसम में सूर्य की रोशनी, कीड़े-मकोड़ों और मच्छरों के काटने से व बरसात के गंदे पानी का असर स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाता है.जिसके कारन स्किन पर फोड़े-फुंसियां होने लगते हैं जिनमें काफी दर्द रहता है. इन फोड़े-फुंसियों का कितना भी इलाज करवा लिया जाये पर ये ठीक नहीं हो पाते है.और अगर खत्म हो भी जाते है तो खत्म होने के बाद इनके दाग त्वचा पर रह जाते हैं जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते.आज हम आपको स्किन का ख्याल रखने के कुछ तरीको के बारे में बताने जा रहे है.

चंदन के इस्तेमाल से स्किन से जुडी सभी समस्याओ का इलाज किया जा सकता है.ये किसी भी तरह के फोड़े-फुंसियों का इलाज करने में सक्षम होते है.चंदन में भरपूर मात्रा में एंटीबायोटिक तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन को बाहरी धूल मिट्टी से होने वाले बैक्टीरिया से स्किन की रक्षा करते है.चन्दन के पेस्ट को फोडे-फुंसी और घाव में लगाने से ये जल्दी भरने लगते हैं. साथ ही इसका नियमित इस्तेमाल से इन फोड़े-फुंसी और घाव के दाग भी त्वचा में नहीं रहते.

 

जानिए क्या है सुबह सुबह खाली पेट पानी पीने के फायदे

अधिक हल्दी के सेवन से हो सकती है खून की कमी की समस्या

टमाटर भी पहुंचा सकता है आपकी सेहत को नुकसान

 

Related News