'बाबरी हमारे सीने में महफूज... इंशाअल्लाह', सांसद का फेसबुक पोस्ट वायरल

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने हाल ही में बाबरी विध्वंस की बरसी पर एक पोस्ट लिखा है। उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। जी दरअसल शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'बाबरी अभी भी हमारे सीने में महफूज है।' आप सभी को बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं। अब बीते 6 दिसंबर को संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक पोस्ट लिखकर सभी को हैरान कर दिया।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'बाबरी हमारे सीनों में महफूज है। ना हम भूले हैं और ना हमारी नस्लें भूलेंगी कभी। इंशाअल्लाह।' इसी के साथ बर्क ने ब्लैक डे का हैशटैग भी लगाया है। वहीं दूसरी तरफ बर्क के इस पोस्ट पर करीब 3 लाख से अधिक लोगों ने कॉमेंट किया है। अपने विवादित बयानों के चलते बर्क अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों ही बर्क ने एक कार्यक्रम में बयान देते हुए कहा था कि, 'अगर मथुरा मामले में कुछ हुआ, तो मुस्लमान कुर्बानी देगा।' केवल यही नहीं बल्कि अफगानिस्तान पर तालिबान शासन आने के बाद भी शफीकुर्रहमान बर्क ने विवादित बयान दिया था। उस समय उन्होंने अपने बयान में यह कहा था कि 'तालिबान ने देश को आजाद करा लिया है।'

हालाँकि उनके इस बयान के बाद यूपी में उनपर देशद्रोह का मुकदमा कायम किया गया। वहीं दूसरी तरफ सपा हाईकमान ने बर्क के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया था। आप सभी को बता दें कि बीते कल बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर यूपी पुलिस अलर्ट पर रही थी। यहाँ अयोध्या और मथुरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है और यूपी के कई जिलों में धारा 144 लागू किया गया था।

फैंस के लिए बुरी खबर, जल्द बंद होने वाला है ये शो!

अच्छी खबर! 'ओमिक्रॉन वेरिएंट' पर कारगर ये दवा, एक्सपर्ट्स ने किया बड़ा दावा

जबलपुर में नहीं थम रहा घटनाओं और जुर्म का सिलसिला, सड़के फिर हुई लहूलुहान

Related News