Video : सलमान खान की फिल्म 'Tubelight' का पहला टीजर OUT

काफी लम्बे समय से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म Tubelight का इंतज़ार किया जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में सलमान चीनी एक्ट्रैस झूझू के साथ एक्टिंग करते नज़र आ रहे है. हाल ही में इस फिल्म का पहला टीज़र सामने आया है.

इस टीज़र वीडियो को SalmanKhanFilms द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. जिसे अब तक 3 लाख बार देखा जा चुका है. सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ की जाएगी. तब तक चलिए आपको दिखाते है इस फिल्म का पहला टीज़र वीडियो.

दमदार एनीमेशन के साथ रिलीज़ हुआ 'हनुमान दा दमदार' का ट्रेलर

बिना मेकअप कुछ ऐसे नजर आई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज...

Da Bangg Tour: में सलमान, बिपाशा व अक्षय ने लगाई आग...देखे Video

 

Related News