यहाँ मिल रहा है 2.60 लाख सैलरी पाने का सुनहरा मौका, ये लोग करें आवेदन

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. यदि आप SAIL में काम करने के इच्छुक हैं, तो मैनेजर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो सेल के ऑफिशियल पोर्टल Sail.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए संगठन में कुल 41 पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 दिसंबर से हुई थी. 

पदों का विवरण;- एजीएम (ई-5) (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल): 7 पद एजीएम (ई-5) (प्रोजेक्ट्स): 5 पद मैनेजर (ई-3) (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल): 12 पद मैनेजर (ई-3) (धातुकर्म): 2 पद मैनेजर (मैकेनिकल-हाइड्रोलिक्स) (ई-3): 2 पद मैनेजर (ई-3) (सूचना प्रौद्योगिकी): 3 पद मैनेजर (ई-3) (खान) (केवल ओजीओएम के लिए): 3 पद मैनेजर (ई-3) (प्रोजेक्ट्स): 5 पद डिप्टी मैनेजर (ई-2) (पी एंड एचएस): 1 पद असिस्टेंट मैनेजर (ई-1) (भूविज्ञान) (केवल ओजीओएम के लिए): 1 पद

आवश्यक योग्यता:- कैंडिडेट्स जो भी इन पदों पर आवेदन कर रहे हैं, उनके पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया:- इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अगर चयन सिर्फ इंटरव्यू के माध्यम से होता है, तो न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित पदों के लिए 50 प्रतिशत और एससी/एसटी/ओबीसी (एनसीएल) के लिए 40 प्रतिशत है. SAIL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

आवेदन शुल्क:- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए आवेदन और प्रसंस्करण शुल्क के तौर पर 700 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/ईएसएम/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 200 है. कैंडिडेट्स को आवेदन और प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट/एटीएम-सह-डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा.

'नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो, लाखों पाओ...', इस राज्य में निकली अनोखी नौकरी, जाँच में जुटी पुलिस

ISRO में निकली नौकरियां, ये लोग करें आवेदन

NTPC में नौकरी पाने सुनहरा मौका, 50000 तक मिलेगी सैलरी

Related News