कोयम्बटूर के चिड़िया घर में रसेल वाइपर सांप ने दिया 35 बच्चों को जन्म

चेन्नई: हाल ही में कोयम्बटूर का चिड़िया घर चर्चाओं में छा गया है. जी दरअसल हाल ही में यहां रसेल वाइपर सांप ने 35 बच्चों को जन्म दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक रसेल वाइपर अन्य सांपों से अलग होता है और यह एक साथ 60 बच्चों को जन्म दे सकता है. वहीँ रसेल वाइपर सांप सबसे जहरीला जीव भी कहलाता है. आप सभी को बता दें कि 'चिड़िया घर के निदेशक सेंथिल नाथन ने बड़ी तादाद में सांपों के जन्म की पुष्टि की है.' इस बारे में उन्होंने कहा कि 'हाल ही में चिड़िया घर में ये मामला देखा गया है. उसकी खासियत है कि एक साथ 40-60 सांपों को जन्म दे सकता है. सभी सांप के बच्चे स्वस्थ हैं मगर उनकी देखभाल करना संभव नहीं है. इसलिए सभी सांपों को वन विभाग के हवाले कर दिया जाएगा.'

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि 'जंगल में सांप का जीवत बचे रहना तस्करों की वजह से मुश्किल है.' इस मामले में नाथन ने बताया कि 'कुछ साल पहले एक अन्य सांप भी करीब 60 बच्चों को जन्म दे चुका है. इससे पहले जून में कोयम्बटूर के बाहरी इलाके में एक घर से रसेल वाइपर सांप का निजी संपेरा ने रेस्क्यू किया था.'

जी दरअसल बीते समय में कोयम्बटूर के बाहरी इलाके में एक शख्स रहता था. वह उस समय हैरान हो गया जब उसने अपने बाथरूम में एक बड़े सांप को देखा. वहीँ उसके बाद में कोविल मेडू निवासी शख्स ने एक निजी संपेरे टीम को अपने घर पर बुलाया. तो टीम ने सांप को रसेल वाइपर कहा. उस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सांप ने 35 बच्चों को जन्म दिया. उसके बाद सांप को शाम के वक्त एनीकट्टी वन रेंज में छोड़ दिया गया. वैसे रसेल वाइपर भारत में 'कोरिवाला' के नाम से मशहूर है और विशेषज्ञों का कहना है यह सांप तेजी से हमला करने में सक्षम होता है.

महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, नए मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

बेरूत में हुए रासायनिक विस्फोट से चेन्नई ने लिया सबक

कोरोना को मात दे चुके शिवराज करेंगे प्लाज़्मा का दान, बोले- बचाएंगे लोगों की जान

Related News