RSS और PM मोदी को नहीं थोपने देंगे विचार

चेन्नई। डीएमके प्रमुख करूणानिधि का 94 वां जन्मदिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वे आरएसएस व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश पर एक ही तरह का विचार नहीं थोपने देंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत की करीब 1 अरब से भी अधिक लोगों की आवाज को दबाने नहीं दिया जाएगा। उनका कहना था कि हम विपक्ष की भूमिका में हैं और हम सत्तापक्ष को चुपचाप रहकर नहीं देखेंगे। हम तो उनका विरोध भी करेंगे। उनका कहना था कि हमारे साथ वे पार्टियां हैं जो समान विचारधारा वाली हैं।

गौरतलब है कि जनता के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगभग निष्क्रिय माने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि विपक्ष के पास कोई दमदार नेता ही नहीं है। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिद्वंदीता में कोई भी ऐसा नहीं है जो कि पीएम कैंडिडेट बन सके।

राहुल को खुला चैलेंज, अमेठी से जीतकर बताए

राहुल बोले हर मुद्दे पर असफल है मोदी सरकार

केरल गोहत्या विवाद : BJP ने जारी की वीडियो में मौजूद शख्स की राहुल के साथ कई तस्वीरें

 

 

 

 

 

Related News