रोनाल्डो ने यूवेंटस में किया धमाकेदार प्रदर्शन , लेकिन टीम हारी

सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो बीते शनिवार यानी 8 फरवरी 2020 को यूवेंटस की ओर से सीरी ए फुटबाल लीग के लगातार 10 मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए, लेकिन उनकी टीम को हेलास वेरोना से 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा. इस हफ्ते 35 वर्ष के हुए रोनाल्डो ने 65वें मिनट में गोल किया जो 10 मैचों में उनका 15वां गोल था.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इससे लीग में उनके 20 गोल हो गए हैं. पांच बार के बैलन डिओर विजेता रोनाल्डो की निगाह अब लगातार 11 मैचों में गोल करके गैब्रियल बतिस्तुता और फैबियो क्वागलिरारेला के रिकार्ड की बराबरी करने पर लगी है.

वहीं हेलास वेरोना के लिए फैबियो बोरिनी ने 76वें मिनट में और जियामपाउलो पाजिनी ने 86वें मिनट में गोल किया. यूवेंटस के 54 अंक हैं और वह इंटर मिलान से तीन अंक ऊपर है जिसके रविवार को एसी मिलान के खिलाफ मुकाबले में जीत से उसके बराबर पहुंचने की उम्मीद है.

FIH Pro League: टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, विश्व चैंपियन बेल्जियम को 2-1 से हराया

न्यूजीलैंड के ऐतिहासिक मैदान में टीम इंडिया नहीं रच पाई इतिहास

भारत की धीमी हुई शुरुआत, यशस्वी और दिव्यांश क्रीज पर

Related News