'हिटमैन' रोहित ने बनाया महा-रिकॉर्ड, महानतम बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन को भी छोड़ा पीछे...

रांची: रोहित शर्मा वाकई हिटमैन हैं... उन्होंने साबित कर दिया कि ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर वह न सिर्फ सीमित ओवरों के प्रारूप के हीरो हैं, बल्कि टेस्ट फॉर्मेट में भी वही दम रखते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में वह अपनी धरती पर सबसे बड़े बल्लेबाज साबित हुए. 32 वर्षीय रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन शतक ठोंक डाले. 

रांची टेस्ट के दूसरे दिन रोहित ने न केवल अपना दोहरा शतक (212 रन, 255 गेंदों में, 28 चौके, 6 छक्के) पूरा किया, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जिसके बारे में उन्होंने भी कभी नहीं सोचा होगा. रोहित शर्मा ने भारत की सरजमीं पर अपना 12वां टेस्ट (18वीं पारी) खेलते हुए 99.84 का तूफानी औसत हासिल कर लिया है. करियर के दौरान घरेलू धरती पर कम से कम 10 टेस्ट मुकाबले खेल चुके खिलाड़ियों की सर्वाधिक औसत की बात करें, तो रोहित ने महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पछाड़ दिया है. आपको बता दें कि ब्रैडमैन ने अपनी धरती पर 33 टेस्ट की 50 पारियों में 98.22 की औसत से रन (4322 रन) बनाए थे.

घरेलू धरती पर टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक औसत (कम से कम 10 मैच) वाले चार बल्लेबाज

99.84 - रोहित शर्मा (भारत), 12 टेस्ट

98.22- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया), 50 टेस्ट

77.56- जॉर्ज हैडली (वेस्टइंडीज), 10 टेस्ट

77.25- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), 29 टेस्ट

तीन साल के बाद रहाणे के बल्ले से निकला शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरी सेंचुरी

गेहूं की बोरियां उठाकर वेटलिफ्टिंग करने वाली इस खिलाड़ी ने जीता स्वर्ण पदक

Ind vs Sa : लंच तक भारत ने बनाए चार विकेट पर 357 रन, रोहित शर्मा 199 रन पर नाबाद

 

Related News