पानी पिने के बहाने व्यापारी के घर से बदमाशों ने उड़ाये लाखों रूपये

नई दिल्ली : राजधानी के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दनकौर में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में पांच डकैतों ने सोमवार देर रात को धावा बोलकर वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया और 50 हजार रुपये नकद एवं लाखों के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

फर्जी खाते खोलकर इस तरह बैंक को लगाया लाखों का चूना

पानी मांगकर वारदात को दिया अंजाम 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के एसपी ने बताया कि दनकौर में रहने वाले सतपाल के घर आकर दो लोगों ने पानी मांगा। इसके बाद सतपाल सिंह जैसे ही पानी लाने के लिए घर में गए ये लोग भी घर में घुस गए। वहीं, छुपकर बैठे तीन अन्य लोग भी उनके घर में दाखिल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने सतपाल, उनकी पत्नी तथा घर में मौजूद अन्य लोगों के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया तथा घर में रखे 50 हजार रुपये नकद तथा लाखों के जेवरात लूटकर भाग गए।

कारोबारी के घर लाखों की डकैती, बेटे व पोते को मारी गोली

प्राप्त जानकारी अनुसार एसपी सिटी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की बदमाश करीब दो घंटे तक लूटपाट करते रहे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सतपाल सिंह की ग्रेटर नोएडा में एल्युमिनियम के कल पुर्जे बनाने की फैक्ट्री है। 

बिहार : हथियारों के बल पर साप्ताहिक ट्रेन में भीषण लूटपाट, गोलियां भी चली

उत्तरप्रदेश : पुलिस ने लुटेरों को दबोचा, हजारों मोबाईल बरामद

सराफा व्यापारी के बुजुर्ग मां-बाप को बंधक बनाकर घर में डकैती

Related News