MMA Champion: रितु फोगाट की निगाह, मार्शल आर्ट विश्व चैंपियन बनने पर

पहलवान से मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइटर बनी रितु फोगाट ने कहा कि भविष्य में वह कुश्ती में वापसी कर सकती हैं लेकिन फिलहाल उनका ध्यान भारत की पहली एमएमए विश्व चैंपियन बनने पर है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार रितु ने ‘द वन ऐज आफ ड्रेगन’ के दौरान एमएमए में पदार्पण करते हुए दक्षिण कोरिया की नाम ही किम को तीन मिनट में हराया था. वहीँ हम आपको बता दें की रितु अपना अगला एमएमए मुकाबला 28 फरवरी 2020 को सिंगापुर में खेलने वाली है. 

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि चीन की पेशेवर एमएमए फाइटर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पूर्व रितु ने कहा, 'मुझे अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है. मैं लक्ष्य तक पहुंचने तक कड़ी मेहनत करने को तैयार हूं. मेरा सपना भारत को उसका पहला मिश्रित मार्शल आर्ट विश्व चैंपियन देने का है.'

ओलंपिक कोटे के लिए भारतीय महिला रेसलर साक्षी मलिक ने फिर से की ट्रायल की मांग

पाक क्रिकेटर शादाब को लेकर बड़ा खुलासा, महिला ने लगाए संगीन आरोप

U19 CWC: बदसलूकी मुद्दे पर भारतीय टीम से नाराज़ हुए कपिल देव, BCCI से की कार्रवाई की मांग

Related News