दाद, खुजली का घर में करें उपाय, होगा जड़ से खत्म

दाद एक गंभीर चर्म रोग ह. ये गर्मी में अधिक होता है क्योंकि गर्मी स्किन के लिए भी अधिक होती है जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाती. इस दाद को इंग्लिश में रिंगवर्म (Ringworm) के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस रोग में त्वचा पर लाल लाल गोल निशान दिखाई देते हैं जिनका आकार रिंग की तरह होता है. ये बड़ी बीमारीभी बन सकती है. अगर समय से इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह त्वचा पर अपनी जड़ें जमा लेता है और कितना भी एंटी फ़ंगल क्रीम लगाएं, ठीक होने के कुछ दिन के बाद फिर हो जाता है. इसी से बचने के कुछ टिप्स हम आपको देने जा रहे हैं जिससे आपको भी मदद मिलेगी. 

* नींबू : नींबू के टुकड़े को काटकर दाद पर मलने से दाद की खुजली कम हो जाती है और थोड़े ही दिनों में दाद बिल्कुल मिट जाता है. इसको शुरूआत में दाद पर लगाने से कुछ जलन सी महसूस होती है.

* केला : केले का गूदा मसलकर उसमें नींबू का रस मिला लें और दाद पर लगा दें, कुछ दिनों के नियमित प्रयोग से दाद समाप्त हो जाएगा.

* मुलतानी मिट्टी : थोड़ी से मुलतानी मिट्टी दो से तीन चम्मच गुलाब जल में मिलाकर इसका लेप लगाने से खुजली दूर होती है.

* सुपारी : सुपारी को पानी के साथ घिसकर लेप करने से उकवत, और चकत्ते आदि रोग दूर हो जाते हैं.

* नारियल का तेल : नारियल का तेल दाद को ठीक करने में बहुत उपयोगी है. ख़ास कर जब आपके सर की जड़ो में इन्फेक्शन हुआ हो तो ये एक बहुत बेहतरीन तरीका है.

बिच्छू के काटने पर तुरंत करें ये उपाय

माइग्रेन के दर्द से पाएं छुटकारा, अपनायें घरेलु तरीका

अपरलिप्स के बालों को हटाने के लिए करें घरेलु उपाय

Related News