इस हद तक घटे Realme U1 के दाम, कीमत जानकर खरीदना ही पड़ेगा

Oppo की सब-ब्रैंड Realme के स्मार्टफोन्स भारत में बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स की सूची में अपना स्थान रखते हैं. वहीं अब इसके एक स्मार्टफोन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई हैं. बताया जा रहा हैं कि इसके Realme U1 स्मार्टफोन को आप 1 हजार रु कम में अपना बना सकते हैं. क्योंकि कंपनी ने इसके दाम में कटौती कर दी है. 

भारत में कंपनी ने इस फोन को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था जिसकी बिक्री दिसंबर 2018 में शुरू हुई थी. जबकि अब दो माह के भीतर ही इसकी कीमत में गजब की कमी हुई है. इसके 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा था, जबकि फ़िलहाल इसे आप 1,000 रुपये की पर्मानेंट कटौती के साथ अपना बना सकते हैं. 

दूसरी ओर 14,999 रुपये में आने वाले रियलमी यू1 के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत को अब घटाकर 13,999 रुपये हो चुकी है. इसे आप नई कीमत के साथ अमेजन से अपना बना सकते हैं. इसमें 6.3 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 19.5:9 है.वहीं फोन में ऊपर की तरफ ड्यूड्रॉप नॉच है जिसमें फ्रंट कैमरा मिलता हैं. इसमें फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का और रियर में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर मौज़ूद हैं. 

 

आज ही अपना लें ये आसान से टिप्स, लंबे समय तक चलेगी फोन की बैटरी

अब दुनिया पहली बार देखेगी 52MP रियर कैमरा फोन, जानिए कब होगा पेश ?

चार्जिंग की समस्या ख़त्म, 6000mah बैटरी के साथ मिलता है यह बेहतरीन फोन

सोशल मीडिया की दुनिया में आएगा भूचाल, जब एक हो जाएंगे Whatsapp, Messenger और Instagram

Related News