PM मोदी समेत मशहूर सितारों ने दी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज उनका निधन हो गया है। वह 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद से एम्स में भर्ती थे और अब राजू श्रीवास्तव 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। आज उनके निधन पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव समेत तमाम बड़े नेताओं और फिल्मी जगत की हस्तियों ने शोक जताया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है- 'राजू श्रीवास्तव ने हंसी, और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्दी छोड़ गए, लेकिन वह सालों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।' वहीं CM योगी ने ट्वीट कर लिखा है- "मैं प्रदेशवासियों के ओर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदन व्यक्त करता हूं। मेरी कामना है कि इश्वर उन्हें सदगति प्रदान करें। मैं इसकी प्रार्थना करता हूं।" इसी के साथ अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा है- "आपने अपनी ज़िंदगी में हमें स्क्रीन और उसके बाहर हंसने का तोहफा दिया। आपके असमय निधन से मुझे बेहद दुख हुआ है। RIP राजू। ओम शांति। इस दुख की घड़ी में ईश्वर आपके परिवार को हिम्मत दे।"

वहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है- ''आपने अपनी ज़िंदगी में हमें स्क्रीन और उसके बाहर हंसने का तोहफा दिया। आपके असमय निधन से मुझे बेहद दुख हुआ है। RIP राजू। ओम शांति। इस दुख की घड़ी में ईश्वर आपके परिवार को हिम्मत दे।" आपको बता दें उनका अंतिम संस्कार कल यानी गुरुवार 22 सितंबर को होगा।

'मुझे बच्चन साहब की वजह से रोजी-रोटी मिली', जब राजू श्रीवास्तव ने सुनाई थी स्ट्रगल की कहानी

12 साल तक एक लड़की का इंतज़ार करते रहे थे राजू श्रीवास्तव, आसान नहीं थी प्रेम कहानी

'कनपुरिया हैं डरने वाले नहीं', जब डॉन दाऊद इब्राहिम पर चुटकले के बदले मिली धमकी पर बोले थे गजोधर भैया

Related News