INS विक्रांत पर आयोजित सम्मेलन में नौसेना के कमांडरों से राजनाथ सिंह ने कही ये बात

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इंडियन नेवी के शीर्ष कमांडर सोमवार को स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर आयोजित एक प्रमुख सम्मेलन में इंडिया की समुद्री सुरक्षा चुनौतियों की व्यापक समीक्षा की. पहली बार कमांडरों का यह द्विवार्षिक सम्मेलन एक विमानवाहक पोत पर रहा. इसे हिंद महासागर इलाके में चीन की बढ़ती उपस्थिति के बीच समुद्री क्षेत्र में भारत की प्राथमिकता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है.

सैन्य-रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर हुई चर्चा: खबरों का कहना है कि नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बोला है कि क्षेत्र में मौजूदा भू-रणनीतिक स्थिति के मद्देनजर सम्मेलन का अपना अहम् और प्रासंगिकता भी रही. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन के पहले चरण के अंतर्गत सोमवार को स्वदेशी विमानवाहक पोत पर नौसेना के कमांडरों को संबोधित किया है सम्मेलन नौसेना कमांडरों के लिए सैन्य-रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करने के एक प्लेटफार्म और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ वार्तालाप करने के लिए एक संस्थागत मंच के रूप में भी कार्य किया.

पहली बार INS विक्रांत पर होगी नौसेना कमांडरों की अहम बैठक: भारतीय नौसेना ने बोला है कि इस साल कमांडरों के सम्मेलन का पहला चरण समुद्र में आयोजित हुआ. यह बात इस सम्मेलन की नवीनता है. साथ ही, पहली बार यह सम्मेलन इंडिया के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर आयोजित हुआ है. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी भी सम्मेलन में  शामिल हुए.

होली पर संविदाकर्मियों को सरकार का तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

मनीष सिसोदिया को केजरीवाल ने बताया 'संत-महात्मा', PM से बोले- 'दिल्ली के बच्चों का लगेगा श्राप'

भारतीय खेल प्राधिकरण के कराटे के नेशनल प्लेयर से सीनियर साथियों ने की मार पीट

Related News