जूतों के सोल में युवक ने छुपाया था सोना, इस तरह हुआ खुलासा

 जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर एक तस्कर को हिरासत में लिया जा चुका है। दुबई की फ्लाइट से आया अपराधी तस्कर अपने जूतों के सोल में पिघला हुआ सोना छिपाकर ले जा रहा था। जांच के समय उसे हिरासत में लिया जा चुका है। CISF के जवान आरोपी तस्कर से पूछताछ करने में जुटे हुए है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को UE की फ्लाइट से उतरा एक यात्री बहुत ही ज्यादा घबराया हुआ दिखाई दे रहा था। शक होने  पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे बुलाकर पूछताछ करना शुरू की, लेकिन उसने कुछ भी नहीं बोला। इसके बाद अधिकारियों ने उसके सामान की तलाशी लेना शुरू कर दी, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया।

कार्रवाई पूरी होने के उपरांत अधिकारियों ने उसे जाने के लिए का तो उसने सबसे पहले अपने जूते उठाए, ऐसे में अधिकारियों ने उसे रोका और एक बार फिर जूतों की को चेक करना शुरू किया। इस दौरान जूतों के सोल के नीचे पिघला हुआ सोना पाया गया था। तस्कर के जूतों से निकले सोने की तकरीबन 19 लाख रुपए बताई जा रही है।

पेपर बिगड़ने से डिप्रेशन में थी छात्रा, फेल होने के डर से उठा लिया ये खौफनाक कदम

पति पर चलेगा दुष्कर्म का केस, क्या महिलाओं को मिलेगा इंसाफ....?

लव जिहाद: गंग नहर में काजल का शव फेंकने जा रहा था गुलबेज, सूटकेस से खुला ये बड़ा राज

Related News