दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए CM अशोक गहलोत, बेटे वैभव भी हो चुके हैं संक्रमित

जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 70 साल के अशोक गहलोत दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं, बुधवार को ही उनके पुत्र वैभव गहलोत की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. गुरुवार को सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया कि, 'आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।'   गहलोत ने कहा कि, डॉक्टरों के अनुसार, अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी समस्या के कारण पोस्ट कोविड परेशानी भी है, इसलिए Omicron को भी गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीन की दोनों खुराक लें. बता दें कि पोस्ट कोविड परेशानियों में अस्थमा, बार-बार सिर दर्द, फेफड़ों से जुड़े रोग, किडनी की दिक्कत और हृदय रोग तक हो सकते हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि, आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना का Omicron वैरिएंट अधिक घातक नहीं है इसलिए लोग कोताही बरत रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि Omicron से रिकवर होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पहले के वैरिएंट्स जितनी ही गंभीर हो सकती हैं.

बता दें कि गत वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में भी सीएम गहलोत और उनकी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, उस दौरान उनमें कोरोना संक्रमण के कोई गंभीर लक्षण नहीं देखे गए थे. कुछ दिन के इलाज के बाद दंपती ठीक हो गए थे. 

बंगाल भाजपा में हो सकती है बगावत, अब पार्टी के सामने आई ये मुसीबत

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, 'पंजाब घटना' पर हो सकता है बड़ा एक्शन

आंध्र प्रदेश: टीडीपी प्रमुख ने दिल्ली दौरे के नतीजे पर सीएम से की पूछताछ

 

Related News