राजस्थान: राज्यसभा चुनाव से पहले सियासी बदला ? गिरफ्तार हो सकती हैं ये भाजपा विधायक

जयपुर: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी दांवपेंच तेज होते जा रहे हैं। इसी क्रम में एक भाजपा MLA को थाने में तलब किया जा रहा है। यह MLA हैं कोटा केशवरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल। चंद्रकांता को 2017 के एक पुराने मामले में नोटिस जारी की गई है। उनके घर पर चस्पा इस नोटिस में उन्हें मंगलवार को सुबह 11 बजे तक महावीर नगर थाने में पेश होने को कहा गया था। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्यसभा चुनावों के मतदान से पहले गहलोत सरकार द्वारा भाजपा विधायकों को दबाने के लिए यह पैंतरे उपयोग किए जा रहे हैं। विधायक को धारा 41 ए के तहत नोटिस जारी किया गया है। वहीं विधायक चन्द्रकांता मेघवाल का कहना है कि वो अभी जयपुर बाड़ाबंदी में हैं, इसलिए थाने में पेश नहीं हो सकती हैं।

वहीं, MLA चंद्रकांता मेघवाल को जारी किए गए नोटिस पर अब सियासत तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने इस कार्यवाही को गलत ठहराते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार लगातार भाजपा के नेताओं और विधायकों को टारगेट कर रही है। राज्यसभा चुनाव के पहले कांग्रेस सरकार इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है। भाजपा MLA के खिलाफ हो रही कार्रवाही को पार्टी के नेताओं ने गलत ठहराते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया है।

'जनता ने कांग्रेस की चड्ढी उतार दी ..', सोनिया गांधी की पार्टी को लेकर ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री ?

पैगम्बर के बाद अब 'गरीब नवाज' को लेकर शुरू हुआ बवाल, भाजपा नेता का विवादित बयान

क्या पैगम्बर मोहम्मद के बारे में नूपुर शर्मा ने 'सच' कहा ? समर्थन में उतरे डच सांसद

Related News