प्रेस कांफ्रेंस तो छोड़िए, अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के सवाल का जवाब भी नहीं दे सकते मोदी- राहुल गाँधी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से 'नमो एप' के माध्यम से सवाल-जवाब किए थे, जिसमें एक कार्यकर्ता ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि माध्यम श्रेणी से मात्र टैक्स लिया जा रहा है, किन्तु उनकी समस्याओं को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है. इस सवाल के बाद पीएम मोदी कुछ असहज हो गए थे. इस घटना के बाद पार्टी ने तो निर्धारित कर लिया है कि अब कोई भी पीएम मोदी से सीधे सवाल नहीं पूछ पाएगा और सारे सवाल रिकॉर्ड करके ही भेजने होंगे. इस बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पुडुचेरी की आवाम को 'वणक्कम' लिखते हुए पीएम मोदी पर ताना मारा है.

क्रिसमस पर गोवा में आई पर्यटकों की संख्या में कमी, ये है वजह

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नरेंद्र मोदी को परेशान मिडिल क्लास का जवाब है, वणक्कम (नमस्ते) पुडुचेरी. एक प्रेस वार्ता तो छोड़िए पीएम मोदी अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता के सवाल के सामने भी नहीं टिक सके. छांटकर सवाल लेना भाजपा का अच्छा आइडिया है, इसके साथ ही छांटकर जवाब भी जोड़ दीजिए.'

चीनी मिलों को कम ब्याज पर 7,400 करोड़ का कर्ज देगी सरकार   दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे. तमिलनाडु और पुंडुचेरी के कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बीच ही एक कार्यकर्ता ने पीएम मोदी से सवाल पूछ लिया कि आपकी सरकार माध्यम वर्ग के लोगों पर लगातार कर का बोझ डाल रही है, इस पर जरा गौर करें. इस प्रश्न पर मोदी असहज नज़र  आए और बात को टालते दिखाई दिए थे.

खबरें और भी:-

असम पुलिस की बड़ी कामयाबी, आधा किलो आरडीएक्स के साथ दो आतंकियों को दबोचा

इस्लाम ही एक मात्र सनातन धर्म, अगर मोदी मुस्लिम बन जाएं तो देश में शांति आ जाएगी- नेशनल कांफ्रेंस

ओलंपिक संघ ने लगाई मुहर, 2020 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा उत्तराखंड

Related News