आरएसएस मानहानि केस: राहुल ने खुद को बताया निर्दोष

आरएसएस मानहानि मामले में मंगलवार की सुबह भिवंडी की स्थानीय कोर्ट में पेश हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद को निर्दोष करार दिया है. बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ आरएसएस की भिवंडी शाखा के सचिव राजेश कुंटे ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) व 500 के तहत शिकायत दर्ज की है. इससे पहले अदालत में पेश होने के लिए मुंबई पहुंचे राहुल गांधी के स्वागत में मुंबई कांग्रेस ने उनके लिए एक हजार ऑटो रिक्शा वालों को तैयार किए.

गौरतलब है कि अदालत में पेशी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मुंबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे.

क्या है मामला

दरअसल राहुल गांधी ने 7 जुलाई 2014 को भिवंडी की एक रैली में कहा था कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि राहुल के इस बयान से आरएसएस की छवि धूमिल हुई है और उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

वहीं दूसरी तरफ, संजय निरुपम ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि, कांग्रेस अध्यक्ष 12 जून की दोपहर 2 बजे गोरेगांव के एनएससी ग्राउंड पर आयोजित कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे.

 

अगर आपको भी है शरीर के इस ख़ास अंग पर तिल तो...

रिलायंस जियो दूरसंचार की तीसरी बड़ी कम्पनी बनी

कोको-कोला के बारे में ऱोचक तथ्य

 

Related News