राहुल गांधी ने दिया पर्रिकर की चिट्ठी का करारा जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने पर्रिकर को एक पत्र लिखा है. राहुल ने इस पत्र में है कि, 'कल गोवा में हुई आपसे मुलाकात की कोई बातचीत मैंने किसी से शेयर नहीं की. अपनी 2 पब्लिक रैलियों में मैंने केवल वही कहा जो पहले से पब्लिक के बीच में है.'

राहुल ने अपने पत्र के जरिए आगे ये भी कहा कि, 'आपसे हुई मुलाकात बहुत व्यक्तिगत थी. आपको इसमें कोई संदेह नहीं होगा जब मैंने तब भी आपको फोन किया था, जब आप अमेरिका में अपना इलाज करवा रहे थे.' इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पत्र में, 'मैं आपकी स्थिति से सहानुभूति रखता हूं. मैं समझता हूं कि हमारी बैठक के बाद आप पर जो भारी दबाव है, वह आपको अचूक तरीके से मुझ पर हमला करके पीएम और उनके सहयोगियों के प्रति अपनी वफादारी का प्रदर्शन करने के लिए मजबूर करता है.'

आपकी जानकारी के लिए बता दें गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखकर निराशा जताई थी. इस पत्र के जरिए पर्रिकर ने कहा था कि, 'राहुल ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए मेरे से हुई मुलाकात का जिक्र किया.' इतना ही नहीं पर्रिकर ने अपने पत्र में आगे ये भी लिखा था कि, 'वे बिना पूर्व जानकारी के मिलने आए और हमारी मुलाकात मात्र पांच मिनट की थी. इस दौरान राफेल पर कोई चर्चा नहीं हुई.'

थरूर के बयान पर अब ईरानी का तंज, राहुल के जनेऊ पर भी उठे सवाल

फिर राफेल को लेकर बरसे राहुल, कहा-सोते समय PM को दिखती है अनिल अम्बानी की फोटो

गोवा का बजट पेश कर बोले परिकर- करता रहूँगा प्रदेश की सेवा

Related News