हमने भी की थी तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक, लेकिन उसका ढिंढोरा नहीं पीटा- राहुल गाँधी

जयपुर: राजस्थान में इन दिनों विधान सभा चुनावों के चलते राजनेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है, ये सभी राजनेता एक दूसरे पर तीखी बयानबाज़ी कर अपना-अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राजस्थान में कांग्रेस का प्रचार करते हुए जनसभाएं की, इस दौरान उन्होंने हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने किया लैपटॉप बांटने का वादा

राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि सेना द्वारा दो साल पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक का मोदी सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए उपयोग किया. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यूपीए शासन में तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी,  लेकिन उन्होंने इसका राजनितिक लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं किया. राहुल गाँधी ने कहा कि मनमोहन सिंह के शासनकाल में सेना ने तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी. 

राजस्थान विधानसभा चुनाव: सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी के सवाल पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष ने उदयपुर में एक सभा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप किया है. 'केंद्र ने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक इस्तेमाल किया है, जबकि असल में ये एक सैन्य फ़ैसला था.' राहुल ने कहा कि कांग्रेस का स्पष्ट रुख है कि हम सैन्य मामलों में सेना की सुनते हैं, उनकी मानते हैं वहीं राजनीतिक मामलों में सेना को प्रवेश की अनुमति नहीं देते.

खबरें और भी:-

मध्यप्रदेश चुनाव: चुनाव के दौरान नेतागिरी कर रहे बाबा हुए अब अंतर्ध्यान

केरल उपचुनाव: सबरीमाला मुद्दे पर भीड़ जुटाने के बाद भी भाजपा की करारी हार

राजस्थान चुनाव: अमित शाह ने कहा मोदी ने देश को सुरक्षित किया

 

Related News