दुबई विश्व सुपरसीरीज फाइनल्स में मारिन को हरा सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु

भारत के लिए ओलम्पिक मैडल जीतने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु ने ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट कारोलिना मारिन से पिछली हार का बदला लेते हुए उन्हें हराकर दुबई विश्व सुपरसीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सिंधु ने 46 मिनट तक चला मैच 21-17, 21-13 से जीता. यह सिंधु की ग्रुप बी में दूसरी जीत थी, जिससे उन्होंने अंतिम चार में भी अपनी जगह पक्की की.

मारिन ने पहले सेट में भारतीय खिलाड़ी पर 7-3 की बढ़त ले ली थी लेकिन सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए बराबरी की और फिर 8-7 से आगे हो गईं. मारिन ने दोबारा बढ़त हासिल करते हुए स्कोर 10-8 कर लिया, लेकिन सिंधु ने 11 अंक तक बराबरी कर ली. गेम के बीच में ब्रेक के बाद सिंधु ने और बेहतर खेल दिखाया और मारिन को चित्त किया.

दूसरे गेम में भी सिंधु ने आक्रामक शुरुआत की और 9-5 की बढ़त ले ली जिसे उन्होंने जल्द ही 13-6 में बदल दिया. मारिन इस गेम में कुल 13 अंक अर्जित कर सकीं. चीन की सुन यू अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप बी में शीर्ष पर रही, जबकि मारिन को अपने तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान पर मंडराया फॉलोआन का खतरा

मोईन के शतक से 250 के पार पंहुचा इंग्लैंड, 

 

Related News