PKL: प्रो कबड्डी लीग में खेले जायेंगे आज दो मुकाबले

रांची- प्रो कबड्डी लीग में आज दो मुकाबले रांची के हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में खेले जाने है पहला मुकाबला पुणेरी पल्टन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच तो दूसरा मुकाबला घरेलु टीम पटना पायरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच. दोनों मुकाबले भारतीय समय अनुसार रात आठ बजे पहला मुकाबला तो दूसरा मुकाबला रात नौ बजे से होगा.

पहले मुकाबले में पुणेरी पल्टन की कमान दीपक के हाथो में रहेगी तो हरियाणा की कमान सुरेंद्र नाडा के हाथो में. पटना की कमान एक बार फिर से प्रदीप नरवाल के पास रहने की उम्मीद है क्योंकि वे चोटिल है, हो सकता उनको आराम दिया जाये. बेंगलुरु की कप्तानी स्टार रेडर रोहित कुमार करेंगे. पटना ने अपना पिछले मुकाबला टाई खेला था बंगाल के साथ जो उन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा टाई मुकाबला था.

अब देखना होगा की पटना अपने घर में जीत पाती है की नही इसके लिए आपको मैच होने तक इंतजार करना पड़ेगा. पुणेरी और हरियाणा की बात करे तो दोनों टीम अच्छी फॉम में है यह कह पाना मुश्किल है की किसका पलड़ा भारी है ये लेकिन पॉइंट टेवल की बात करे तो हरियाँ पुणे से ऊपर है.

इविन लेविस ने तोड़ा गेल का यह अनोखा रिकॉर्ड

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले वनडे में धोनी ने बनाये ये अनोखे रिकॉर्ड

बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को जीतने से रोका

भारत ने 30 साल बाद लिया कंगारुओं से बदला

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News