दुनिया की टॉप ऑटो कंपनियों में मारुती किस जगह है, जानिए

नई दिल्ली: दुनिया की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी में भारत की एक भी कंपनी शामिल नहीं है. भारतीय कार बाजार पर भले ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी का आधिपत्य है मगर जब दुनिया के टॉप 10 कार ब्रांड्स की बात होती है जो इनमें भारत की एक भी कंपनी जगह नहीं बना पाई है. दुनिया के कार बाजार पर जापान, अमेरिका और जर्मनी की बड़ी कार कंपनियों का कब्जा है साथ ही इन कंपनियों के साथ दक्षिण कोरिया की कंपनियों ने भी वैश्विक बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. तो जानिए दुनिया की टॉप कार ब्रांड्स और उनकी दुनिया के ऑटो बाजार पर भागीदारी को विस्तार से -

-दुनिया के कार बाजार पर सबसे बड़ा कब्जा जापानी कंपनी टोयोटा का है. वैश्विक कार बाजार में टोयोटा की सबसे ज्यादा 9.2 फीसद हिस्सेदारी है.  -इसके बाद जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन 7.2 फीसद के साथ दूसरे स्थान पर है.  -अमेरिका की कार कंपनी फोर्ड 6.5 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है -चौथे स्थान पर जापान की होंडा 5.5 फीसद के साथ काबिज है  -पांचवें पर तीसरी जापानी कंपनी निसान 5.4 फीसद की हिस्सेदारी के साथ मौजूद है - मर्सिडीज इस सूची में 2.7 फीसद की हिस्सेदारी के साथ 10वें स्थान पर मौजूद है -जर्मनी की दूसरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू 2.2 फीसद हिस्सेदारी के साथ 12वें स्थान है  -ऑडी 2 फीसद हिस्सेदारी के साथ 13वें स्थान पर मौजूद है. -मारुति सुजुकी की वैश्विक स्तर पर हिस्सेदारी 1.7 फीसद है और यह 14वें स्थान पर मौजूद है -हालांकि, मारुति की सहायक कंपनी जापान की सुजुकी मोटर्स 1.6 फीसद की हिस्सेदारी के साथ 17वें स्थान पर मौजूद है 

ये सभी आंकड़े उद्योग जगत के वैश्विक स्तर पर आंकड़े इकट्ठे करने वाली वेबसाइट स्टैटिस्टा की एक रिपोर्ट में जारी किये गए है. 

जल्द टाटा लॉन्च करेगी नेक्सॉन का नया वेरिएंट

ऑस्ट्रेलिया में लांच हुई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड

बाजज़ ने घटाए इस लोकप्रिय बाइक के दाम

 

Related News