सोनू निगम के अजान से नींद में खलल पड़ने संबंधी ट्वीट पर पूजा भट्ट ने दिया जवाब

सिंगर सोनू निगम द्वारा मस्जिद में होने वाली अजान का मुद्दा उठाने पर फिल्मकार पूजा भट्ट ने सोनू निगम को करारा जवाब दिया है. पूजा भट्ट ने सोनू निगम के ट्वीट को लेकर कहा कि ‘मैं बांद्रा की संकरी शांत गली में हर सुबह चर्च की घंटियों और अजान की आवाज से उठती हूं. मैं अगरबत्‍ती करती हूं और भारत के स्‍वभाव को सलाम करती हूं.’ गौरतलब है कि कल सुबह सोनू निगम ने कुछ ऐसे ट्वीट किए थे, जिसको लेकर विवाद हो गया था.

सोनू निगम ने ट्वीट कर मस्जिद में होने वाली अजान का मुद्दा उठाया था. सोनू निगम ने इसे लेकर ट्वीट किया था कि, 'मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अजान से जागना होगा. कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा. जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, तब बिजली नहीं थी. फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है.'

आगे उन्होंने कहा था कि, 'मैं किसी भी मंदिर या गुरुद्वारा के इस कदम का सपोर्ट नहीं करता कि बिजली का प्रयोग करके वे सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें.' सोनू निगम ने इसे गुंडागर्दी बताया था.

अहमद पटेल ने किया सोनू निगम के tweet का समर्थन, अजान के लिए लाउड स्पीकर जरूरी नहीं

सचिन तेंडुलकर ने बनाया एक और विश्व कीर्तिमान.....

Video : क्या आपने सुना, सोनू-सचिन का 'क्रिकेट वाली बीट'

Related News